नमस्कार किसान मित्रों मैं किरण पंचाल अंबिका electric channel में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं। आज हम अंबिका company का smart digital two phase panel के बारे में जानेंगे। उसका उपयोग कहाँ होता है और borewell पर कैसे install करते हैं वो हम इस video में देखेंगे तो video के अंत तक बने रहे
पहले हम देखते है की आप यह पैनल को कौनसी मोटर पे इस्तेमाल कर सकते हो। किसान मित्रों आप यह पैनल का उपयोग टू फेस की submersible motor पे इस्तेमाल कर सकते हो two phase की submersible motor को आपको automatic चालू करना है तो आप यह panel का इस्तेमाल कर सकते हो। अब हम यह panel कैसे install करते हैं वह जानते है। एक HP से लेके पाँच HP तक smart digital two phase panel में installation same ही रहेगा। यह control के दो प्रकार है उसमें single display और double display। दोनों का setting same ही रहेगा। किसान मित्रों हमारी motor का तीन प्रकार होता है पहले single phase motor two phase motor और three phase motor यह तीन प्रकार के connection motor के होते हैं। अब हम panel के input connection करेंगे उसमें आपको ध्यान देना है की यह two phase panel है तो आपको यहाँ पर two phase देना है। यहाँ पर neutral का इस्तेमाल नहीं होगा। अब हम motor के connection भी कर देंगे connection करते समय ध्यान देना है की आप aluminium cable का use नहीं करना है और तार भी कहीं loose नहीं रखना है। अगर loose रहा तो जलने का problem रहेगा।
अब हम panel में power देंगे। पॉवर सही से आना चाहिए। अब हम मोटर को ऑन करके देख लेंगे की अपनी मोटर कितना एमपीआर ले रही है। वह चेक करेंगे। कंट्रोलर में स्टेप बाई स्टेप V और ampere दिखाएगा। अब हम control में parameter set करेंगे। Set button को two second के लिए दबाएँगे यह button से अब हम पैंतीस number password लाएँगे। उसके बाद हम shat button दबाएंगे तो हमें ओसी लिखा हुआ दिखेगा। अब हम उसमें ampere का setting करेंगे। आपको ध्यान देना है की अपनी voter जितना ampere ले रही है उससे आपको पाँच ampere set करना है।
फिर से आप share button दबाएंगे तो आपको DR लिखा हुआ दिखेगा अपनी voter जितना MPR ले रही है उससे पाँच MPR कम से करना है।
उसके बाद हम set button दबाएँगे तो हमें OU लिखा हुआ दिखेगा उसका meaning होता है over voltage उसमें आपको पाँच सौ volt set कर सकते हो। अगर पाँच सौ volt से ज्यादा voltage आता है तो वो हमारी motor को। बंद कर देगा। फिर से हम सेट बटन दबाएंगे तो हमें यू यू लिखा हुआ दिखेगा। उसका मतलब होता है under voltage तो हमें वहाँ पर। दो सौ अस्सी volt set करना है।
अब हम set button दबाएंगे तो हमें ONT लिखा हुआ दिखेगा। उसके बाद zero दिखाएगा। किसान मित्रों कहीं गाँव और देहात में ऐसा होता है की ट्यूबवेल में पानी आधे घंटे में खत्म हो जाता है। और फिर आधे घंटे में ट्यूबवेल जाता है। ऐसी situation में किसान को बार बार अपनी मोटर को चालू बंद करने के लिए आना है। ये ना हो इसलिए company ने ये feature दिया है example के लिए अगर अपनी motor को आधा घंटा चालू रखना है और बंद करना है तो आप यहाँ पर तीस shirt कीजिए अगर आपको motor को continue चालू। रखना है तो आप यहाँ पर zero set कीजिए तो आपकी motor continue चालू रहेगी। अब हम set button दबाएँगे तो हमें OFT लिखा हुआ दिखेगा उसका मतलब होता है की off time setting उसे हम zero ही set करेंगे।
Example के लिए अगर आपको पंद्रह minute motor को बंद रखना है और फिर से चालू करना है तो आप इसमें पंद्रह set कीजिए। अगर आपको motor को बंद नहीं रखना है तो आप उसमें zero रखिए और set button दबा दीजिए। अगर आपको ये कुछ भी नहीं setting करना है तो आप अपनी motor को on करें और यह auto set का button को पाँच second दबा के रखिए सब कुछ automatic set हो जाएगा। ऐसे ही अधिक video देखने के लिए हमारे channel को like, share and subscribe करो।
Share This Video